अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, पुरुष की रिपोर्ट में निकला "गर्भाशय-अंडाशय"

अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, पुरुष की रिपोर्ट में निकला "गर्भाशय-अंडाशय"

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां एक पुरुष मरीज को अल्ट्रासाउंड के बाद महिला की रिपोर्ट थमा दी गई, जिसमें यूट्रस और ओवरी का जिक्र था। मरीज शशि रंजन ने जब रिपोर्ट देखी तो घबराकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर भी हैरान रह गए। जांच में पता चला कि रिपोर्ट में गलती हुई थी और किसी महिला की रिपोर्ट पर उनका नाम चढ़ गया था।

यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठने लगे। SKMCH अधीक्षिका ने इसे टेक्नीशियन की मानवीय भूल बताया और सुधार का दावा किया। इससे पहले भी अस्पताल में कई लापरवाहियां सामने आ चुकी है।