नवोदय में गरियाबंद स्प्रिंगबोर्ड पब्लिक स्कूल के तीन सितारों ने शिक्षा के क्षेत्र में रचा नया इतिहास
Gariaband Springboard Public School

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। जिले के प्रतिष्ठित स्प्रिंगबोर्ड पब्लिक स्कूल सोहागपुर के तीन होनहार छात्रों—पुष्कर देवांगन, शारांश साहू और कृतज्ञ निषाद ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। इन तीनों छात्रों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ है जो उनकी कड़ी मेहनत समर्पण और विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली का प्रमाण है। इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने इस सफलता को गर्व का क्षण बताया। विद्यालय परिवार ने चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय के संचालक इसहाक बाघ एवं प्राचार्या कुसुम बाघ ने इस सफलता का श्रेय छात्रों के परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। विद्यालय की शिक्षिका नेहा यादव, दीपिका तिर्की, प्रीति साहू तथा शिक्षक खेमनारायण साहू, दीपक कुमार सहित समस्त स्टाफ ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी। स्प्रिंगबोर्ड पब्लिक स्कूल सोहागपुर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस सफलता से विद्यालय की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयाँ मिली हैं, जिससे आने वाले समय में और अधिक छात्र प्रेरित होंगे और श्रेष्ठ परिणाम देंगे।