'मोर द्वार साय सरकार' अभियान का शुभारंभ, खुशी से खिले हितग्राहियों के चेहरे

'मोर द्वार साय सरकार' अभियान का शुभारंभ, खुशी से खिले हितग्राहियों के चेहरे

रायपुर। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के निर्देश पर अभनपुर जनपद के ग्राम पंचायत कोलर में 'मोर द्वार साय सरकार' अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अभनपुर विधायक  इंद्र कुमार साहू ने अभियान की शुरुआत की और आमजन को शासन की योजनाओं की जानकारी दी।

'मोर द्वार साय सरकार' अभियान के तहत सरकार की योजनाओं को सीधे हितग्राहियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान आवास प्लस 2.0 से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों में अलग ही उत्साह रहा। योजना का लाभ मिलते ही हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।