दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेशभर में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। सडक़ों पर पानी भरने लगी है। इस बीच आज मंगलवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। वहीं दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि प्रदेश के दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग में एक दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। हालांकि इस बीच मौसम एक्सपर्ट ने राहत की खबर दी है। कुछ दिनों के बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। इससे लोगों को राहत मिल सकती है। राजधानी रायपुर में बीते दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जो अब तक जारी है। साथ ही प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। सडक़ें तालाब में तब्दील हो रही है। पिछले 24 घंगते के दौरान प्रदेशभर में बारिश हुई है। वहीं मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। वहीं बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, में हलकी वर्षा की संभावना है।