अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों की सदगति के लिए रायपुर में शांतिधारा के साथ होगा शांति विधान

अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों की सदगति के लिए रायपुर में शांतिधारा के साथ होगा शांति विधान

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर जैन समाज ने दुख व्यक्त किया

रायपुर। 1008 श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अशोका रत्न में 13 जून को प्रातः 7 बजे अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शांतिधारा के साथ शांति3 विधान का आयोजन किया जाएगा। अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की  शांति के लिए एवं जो घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए वृहद शांतिधारा के साथ छोटा शांति विधान का आयोजन किया जाएगा। विमान में जैन समाज के सदस्य गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है, जो समाज की एक अपूर्णीय क्षति है। शान्तिनाथ भक्त परिवार अशोका रत्न के प्रमुख संजय जैन एवं अमित जैन ने कहा कि पूजा के पश्चात सभी मृतकों को शांति एवं सदगति मिले इसके लिए शांति पाठ  के पठन से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।