धोनी को LBW देने पर बवाल! DRS में दिखा स्पाइक, फिर भी थर्ड अंपायर का नहीं बदला फैसला

धोनी को LBW देने पर बवाल! DRS में दिखा स्पाइक, फिर भी थर्ड अंपायर का नहीं बदला फैसला

नई दिल्ली। IPL 2025 के मैच नंबर 25 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में MS धोनी के आउट होने पर विवाद खड़ा हो गया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जहां CSK को 8 विकेट से हार मिली, वहीं धोनी के LBW आउट दिए जाने के बाद फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच बहस छिड़ गई।

मैच के 16वें ओवर में सुनील नरेन की गेंद पर धोनी को ऑन-फील्ड अंपायर ने LBW करार दिया। धोनी ने तुरंत DRS लिया, क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर लगी है. DRS में जब अल्ट्राएज दिखाया गया, तो बॉल के पास से गुजरते हुए एक हल्का स्पाइक नजर आया, जिससे ऐसा लगा कि गेंद बल्ले से टकराई थी।

लेकिन लंबी जांच-पड़ताल के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला नहीं बदला और धोनी को आउट ही करार दिया। इसके बाद बॉल-ट्रैकर में देखा गया कि गेंद विकेट पर जा रही थी, और निर्णय बरकरार रखा गया।

धोनी के इस आउट पर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. कुछ फैंस और एक्सपर्ट्स ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए, जबकि कुछ ने इसे सही बताया। स्टार स्पोर्ट्स की चर्चा में भी अलग-अलग राय सामने आई, जहां पीयूष चावला थर्ड अंपायर के फैसले से सहमत दिखे।

इस फैसले से चेपॉक स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए। 120 डेसिबल शोर के साथ मैदान में उतरे धोनी सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस हार के साथ चेन्नई को टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार मिली और टीम अब पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गई।

धोनी के आउट होने की ये घटना IPL 2025 में अब तक के सबसे विवादित फैसलों में गिनी जा रही है।