हेड-अभिषेक ने किया रनों का तांडव, SRH ने 8 विकेट से जीता मैच

हेड-अभिषेक ने किया रनों का तांडव, SRH ने 8 विकेट से जीता मैच

नई दिल्ली। आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर बिगुल बजा दिया। इस टीम ने पंजाब किंग्स का शिकार कर टीम के परखच्चे उड़ा दिए। जीत के नायक अभिषेक शर्मा साबित हुए जिन्होंने महज 40 गेंद में सेंचुरी ठोक 246 रन के पहाड़नुमा लक्ष्य को भी आसान बना दिया। आईपीएल ऐतिहासिक रनचेज कर मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया।

पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम ने जोरदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाजों ने ही ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग शुरू कर दी। प्रियांश ने 13 गेंद में 4 छक्के और 2 चौकों की बदौलत 36 रन की तूफानी पारी खेला। वहीं, प्रभसिमरन ने भी 23 गेंद में 42 रन ठोके। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 82 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 245 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इतना बड़ा टोटल पंजाब के फैंस खुशी से झूम उठे। लेकिन हैदराबाद के ओपनर्स ने मंसूबों पर पानी फेर दिया।

हैदराबाद के ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड पुराने रौद्र रूप में नजर आए। ट्रेविस हेड ने आतिशी अंदाज में 66 रन की पारी खेली, लेकिन अभिषेक शर्मा नहीं थमे। अभिषेक ने आईपीएल करियर का पहला ताबड़तोड़ शतक ठोका। उन्होंने महज 40 गेंद में सेंचुरी ठोक इतिहास रच दिया। युवा बल्लेबाज ने 14 चौके और 10 छक्कों की बदौलत 141 रन की पारी खेली और अकेले ही जीत की इबारत लिख दी। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रनचेज साबित हुआ। पिछले साल पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ 262 रन का टारगेट चेज कर महारिकॉर्ड कायम किया था।