प्रभारी प्राचार्य बीडी वैष्णव के निधन पर फेडरेशन ने शोक व्यक्त किया

प्रभारी प्राचार्य बीडी वैष्णव के निधन पर फेडरेशन ने शोक व्यक्त किया

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने बीडी वैष्णव प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  बिरगुडी के 5 दिसंबर के आकस्मिक निधन होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है । पदाधिकारियों ने रविवार को उनके गृहग्राम सिहावा पहुंच कर शोक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किये है। शोकसंतप्त वैष्णव परिवार में पिता,पुत्र और माता के असामयिक निधन ने पूरे कर्मचारियों में शोक की लहर है।मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित किए गए तथा परिवार को ढांढस बंधाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साहू, जोहन नेताम, दिनेश कुमार साहू ,जे एल चंद्रवंशी ,महासचिव गिरीश कुमार जायसवाल तहसील संयोजक सुरेंद्र नेताम ,माखन ध्रुव,राजकुमार ध्रुव आदि उपस्थित थे।