Raipur Breaking : रायपुर में युवक की हत्या,पंडरी थाना क्षेत्र की घटना
रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर की रात चाकूबाजी में घायल युवक ने दम तोड़ दिया। मोवा बाजार स्थित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान विवाद हुआ था। विवाद के दौरान युवक की बेदम पिटाई और चाकू मारा गया था। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृतक दिनेश निषाद (18 वर्ष) निवासी डबरीपारा मोवा तालाब के पास था। मृतक दिनेश जॉमैटो डिलीवरी का कार्य करता था और अपने परिवार का सहारा था। पंडरी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना में शामिल आरोपियों की तलाश जारी है।

admin 










