छत्तीसगढ़ ने फिर रचा इतिहास, अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में बना चैम्पियन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वन मंत्री केदार कश्यप ने दी बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर। देहरादून में 12 नवम्बर से शुरू हुई 28वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल तालिका में पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने 150 मेडल और 578 अंक के साथ लगातार दूसरे वर्ष चैम्पियनशिप अपने नाम की। दूसरे स्थान पर केरल और तीसरे स्थान पर कर्नाटक रहा, जबकि मेजबान उत्तराखंड छठे स्थान पर रहा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों और टीमों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों और टीमों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की खेल प्रतिभा और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष प्रतियोगिता को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए एक विशेष पहल भी की गई। इसके तहत “एक खेल–एक वन” की अवधारणा पर सभी मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के नाम पर एक पेड़ लगाया गया, जिससे खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण का संदेश भी मिला।

admin 








