"अफगानी टीम" ने छोड़ा भारत, अबू धाबी को चुना अपना नया "घरेलु स्टेडियम"

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) भारत को अपना घरेलू मैदान मानता रहा है, लेकिन नोएडा में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टेस्ट मैच रद्द होने के बाद, हालात बदल गए। अब एसीबी ने कड़ा फैसला लेते हुए अगले पाँच सालों तक अपनी घरेलू सीरीज़ की मेजबानी UAE के अबू धाबी में करने का फैसला लिया है।
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अफगानिस्तान को कानपुर, नोएडा और लखनऊ में घरेलू मैदान देने के बारे में चर्चा हुई, मैच रद्द होने से हुए वित्तीय नुकसान और BCCI के प्रबंधन को लेकर चिंताओं के कारण अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपना घरेलू मैदान दूसरे देश में स्थानांतरित करने का बड़ा फ़ैसला लिया है।