हैदराबाद की धमाकेदार जीत, जीता हुआ मैच हारी RCB

नई दिल्ली। IPL 2025 के मैच नंबर-65 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों से जीत हासिल की। टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत धमाकेदार रही। विराट कोहली (43 रन) और फिल साल्ट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। हर्ष दुबे ने विराट कोहली को आउट करके इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया। कोहली ने 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 25 बॉल पर 43 रन बनाए। कोहली के बाद मयंक अग्रवाल (11 रन) सस्ते में आउट हो गए। इसी बीच फिल साल्ट ने अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन वो उसके बाद ज्यादा योगदान नहीं दे सके। साल्ट ने 32 बॉल पर 62 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 5 छक्के शामिल रहे। साल्ट को पैट कमिंस ने चलता किया।