पुटपुरा में शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाया जा रहा मकान, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए की गयी कार्यवाही की मांग

पुटपुरा में शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाया जा रहा मकान, तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए की गयी कार्यवाही की मांग

जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पुटपुरा में एक किसान द्वारा शासकीय जमीन पर बेजाकब्जा किया जा रहा हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार को करते हुए कार्यवाही की मांग किये है। अपने ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कृष्णो गिरी गोस्वामी के जमीन के सामने शासकीय जमीन स्थित हैं, उक्त जमीन पर ग्राम पुटपुरा निवासी ही लक्ष्मी राठौर पिता पंचराम राठौर एवं उसकी पत्नी गौरी राठौर द्वारा बलपूर्वक खेत बनाकर व उसमें मकान बनाने के लिए ईंट, रेत, गिट्टी गिराकर कब्जा किया जा रहा है, जिसके कारण आसपास के किसानों को अपने-अपने खेत आने जाने का रास्ता बंद हो जा रहा हैं। बेजा कब्जा करने से मना करने पर मना करने पर लक्ष्मी राठौर व गौरी राठौर द्वारा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी भी कुछ किसानों को दिया जा रहा हैं। ग्रामवासियों ने जांजगीर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए बेजा कब्जा से मुक्त कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग किये हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में कृष्णो गिरी गोस्वामी, पूर्व सरपँच भीलूराम, जगदीश गिरी गोस्वामी, बमुरूह बाहन राठौर, प्रदीप, नर्मदा प्रसाद, तुलाराम सूर्यवँशी,  गीता राठौर, रामायण प्रसाद राठौर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।