विधायक चैतराम अटामी ने ग्रामीणजनों की सुनी समस्या, कहा - 'समस्याओं का होगा जल्द समाधान'

विधायक चैतराम अटामी ने ग्रामीणजनों की सुनी समस्या, कहा - 'समस्याओं का होगा जल्द समाधान'

दंतेवाड़ा से राजू शर्मा की रिपोर्ट 

दंतेवाड़ा। वरिष्ठ भाजपा नेता व क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी प्रदेश सरकार द्वारा जिले में चल रहे सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत दंतेवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 09 मांझीपदर,गीदम नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद पारा एवं विकासखण्ड गीदम के ग्राम पंचायत कासोली पहुंचे | विधायक चैतराम अटामी ने वार्डवासियों एवं ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी,उनकी समस्याओं व बातों को सुनकर उनका समाधान किया | साथ ही क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी के समक्ष वार्डवासियों व ग्रामीणों ने सड़क एवं गांव व वार्ड के विकास के संबंध में मांग रखी जिसपर विधायक चैतराम अटामी ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए गांव व वार्ड के विकास के सभी कार्यों को जल्द पूरा करने की बात कही |

विधायक चैतराम अटामी ने कहा की मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे जिले में सुशासन तिहार 2025 की शुरुआत हो चुकी है।

यह अभियान आम जनता की समस्याओं को समझने और उन्हें दूर करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक सराहनीय पहल है। ग्राम पंचायत से लेकर कलेक्टोरेट तक, हर कार्यालय में समाधान पेटियां लगाई गई हैं, जहाँ 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आमजनता अपनी शिकायतें और सुझाव दे रहे हैं। हर आवेदन की पावती दी जा रही है और इसकी ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है, ताकि किसी को भी अपनी बात रखने में कोई परेशानी न हो। 11 अप्रैल के बाद इन सभी आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए समाधान शिविरों का आयोजन 5 मई से 31 मई तक किया जाएगा । इन शिविरों में आवेदकों को उनकी समस्याओं की स्थिति की जानकारी दी जाएगी, और जहाँ संभव होगा, समस्या का तत्काल समाधान भी किया जाएगा। इस अभियान में हमारे सांसद, जनप्रतिनिधि, अधिकारी सभी मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि हर नागरिक को बेहतर शासन का अनुभव हो सके। मैं आप सभी से अपील करता हूँ, आगे आइए, अपनी बात कहिए, और इस सुशासन तिहार में सक्रिय भागीदारी निभाइए । आपका साथ ही हमारा विश्वास है।