CSK की टीम में शामिल में हुए "Baby AB"

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के लिए साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया है। ब्रेविस को चोटिल तेज गेंदबाज़ गुरजपनीत सिंह की जगह टीम में लिया गया है। आईपीएल की ओर से जारी मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक, ब्रेविस को CSK ने INR 2.2 करोड़ में साइन किया है। ब्रेविस पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं और IPL में 10 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 81 T20 मैचों में 1787 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 162 रन है। साल 2023 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्हें अक्सर 'बेबी एबी' कहा जाता है क्योंकि उनका खेलने का अंदाज AB de Villiers से मेल खाता है। अब देखना होगा कि क्या ब्रेविस चेन्नई की बल्लेबाज़ी को और मज़बूती देंगे या नहीं।