DKS अस्पताल परिसर में KFHB संस्था द्वारा जल सेवा का शुभारंभ
water service in DKS hospital campus

रायपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था “कुछ फ़र्ज़ हमारा भी (KFHBNGO)” के द्वारा 19 अप्रैल 2025 को एक नई जनसेवा की पहल की गई। विष्णु प्रसाद अग्रवाल एवं श्रीमती वीना देवी अग्रवाल के सौजन्य से वाटर मशीन का शुभारंभ किया गया।
यह मशीन DKS अस्पताल, रायपुर के प्रांगण में स्थापित की गई है, जहाँ KFHB संस्था प्रतिदिन दोनों समय निःशुल्क भोजन प्रसाद वितरित करती है।
इस पहल का उद्देश्य अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों को स्वच्छ, ठंडा एवं गर्म पेयजल सहज रूप से उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी सुविधा और स्वास्थ्य दोनों को सहयोग प्राप्त हो सके।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत ने बताया कि “जल सेवा, अन्न सेवा के साथ एक महत्वपूर्ण मानव सेवा है, और संस्था समाज के प्रत्येक ज़रूरतमंद तक सेवा पहुँचाने हेतु संकल्पित है।”
इस कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी संरक्षक राकेश अग्रवाल, सचिव स्मारिका राजपूत , कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल, कमिटी सदस्य भीम यादव, पूनम जुमनानी, डॉ शेषा सक्सेना, तनुजा ललवानी अन्य साथी उपस्थित रहें।
KFHB परिवार द्वारा की गई यह पहल न केवल जल संकट और स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एक सकारात्मक कदम है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की एक प्रेरणादायक मिसाल भी है।