अभनपुर में बुजुर्ग दंपति की घर में गला रेतकर निर्मम हत्या

अभनपुर में बुजुर्ग दंपति की घर में गला रेतकर निर्मम हत्या

रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना इलाके में दिलदहला देने वाली वारदात हुई है। घटना से  इलाके में सनसनी फैल गई है। बिरोदा गांव में बुधवार अलसुबह एक बुजुर्ग दंपति की उनके घर में ही गला रेतकर निर्मम हत्या हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस 
जांच में जूटी है। मौके पर एसपी,एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा। साथ ही फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे घर को सील कर दिया हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।फिलहाल घटना की वजह और हत्यारों की पहचान अभी अज्ञात है। पुलिस हत्या के पीछे लूटपाट या आपसी रंजिश की आशंका समेत सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।