रायपुर (चैनल इंडिया)। नये साल पर एक जनवरी की दरम्यानी रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर आज सोमवार को एसएसपी लाल उमेद सिंह ने होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा, फार्म हाउस एवं बार संचालकों की बैठक ली। बैठक में सभी एएसपी सीएसपी डीएसपी भी मौजूद रहे। बैठक में एसएसपी ने कहा कि आउटर के सभी बार, होटल, ढाबा, फार्म हाउस आवश्यक तौर पर नववर्ष के दिन रात्रि 12.00 से 12.30 बजे तक बंद करना होगा।
31 की रात रायपुर पुलिस द्वारा वीआईपी रोड सहित अन्य मुख्य मार्गो में चेकिंग पाईंट लगाकर शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाईजर से जांच की जाएगी। बैठक में एसएसपी संचालकों को स्पष्ट रूप से ताकीद दी कि समस्त कार्यक्रम की अनिवार्य रूप से अनुमति लेंगे। साथ ही कार्यक्रम में कितने व्यक्ति शामिल हो रहे है, कौन सेलिब्रेटी है तथा किस प्रकार का कार्यक्रम है, की जानकारी भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाये, साथ ही ऐसे समस्त संस्थानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। सभी बार, होटल, कैफे, ढ़ाबा, रेस्टॉरेंट और फार्म हाउस के संचालक आवश्यक रूप से न्यायालयों के मानकों का पालन करने को कहा है। कार्यक्रम में डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही रात्रि दस बजे के बाद किसी प्रकार साउंड सिस्टम न बजाया जाए। साथ ही आयोजन स्थल पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था जरूरी होगी। मुख्य मार्ग अथवा सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित होगी।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि, कोई भी संस्थान बिना लायसेंस के शराब न परोसे अथवा आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की जायेगी। ऐसे संस्थानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों अथवा कार के अंदर बैठकर लोगों को शराब का सेवन ना कराया जाये, पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान हुडदंग न हो एवं किसी भी प्रकार का सूखा नशा पदार्थ पाये जाने पर ऐसे संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही उनका लायसेंस भी निरस्त किया जायेगा।