3200 करोड़ के शराब घोटाले में आबकारी विभाग के 22 अफसर एक साथ होंगे सस्पेंड!

3200 करोड़ के शराब घोटाले में आबकारी  विभाग के 22 अफसर एक साथ होंगे सस्पेंड!

ईओडब्ल्यू के चौथे पूरक चालान में 29 अफसरों को बनाया गया आरोपी

रायपुर (चैनल इंडिया)। प्रदेश के चर्चित शराब घोटाले में 22 एक्साइज अफसर एक साथ निलंबित हो सकते हैं। आबकारी विभाग इस संबंध में जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकता है। शराब घोटाले की जांच कर रही ईओडब्लू ने 7 जुलाई को 2200 पेज का चौथा पूरक चालान कोर्ट में पेश किया। जांच एजेंसी ने इसमें आबकारी विभाग के 29 आरोपियों को अभियुक्त बनाया है। इनमें सात रिटायर हैं, जबकि, सात अभी भी जिलों में पोस्टेड हैं।
 स्पेशल कोर्ट में चालान पेश करने से पहले इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने नोटिस जारी की गई थी, मगर इनमें से कोई भी चालान पेश करने के वक्त न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। न रिटायर अफसर पहुंचे और न वर्तमान अधिकारी। जबकि, नियमानुसार चालान पेश करने के दौरान जिन आरोपियों को कोर्ट में पेश होने की सूचना दी जाती है, उन्हें इस पर अमल करना अनिवार्य होता है।
ईओडब्लू ने शराब घोटाले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, सरकारी शराब कंपनी के एमडी अरूणपति त्रिपाठी, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, कारोबारी विजय भाटिया सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से अधिकांश को जमानत नहीं मिली है। लिहाजा, 29 आबकारी अधिकारियों को भी लगा कि कोर्ट में पेश हुए तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा या फिर ईओडब्लू रिमांड मांग लेगी। हालांकि, जेल जाने पर वे अपने आप सस्पेंड होते। मगर कोर्ट में पेश न होने से वे अब सरकार की नोटिस में आ गए हैं। आबकारी विभाग के सूत्रां से पता चला है कि 29 में से 22 अभी भी सरकार में हैं, उन्हें अब निलंबित किया जाएगा।
ये अधिकारी होंगे सस्पेंड
जनार्दन कौरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन शर्मा, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, रामकृष्ण मिश्रा, विकास कुमार गोस्वामी, इकबाल खान,नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप सिंग तोमर, मंजुश्री कसेर, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक,मोहित कुमार जायसवाल, नीतू नोतानी ठाकुर, गरीबपाल सिंह दर्दी,नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, प्रकाश पाल, अलेख राम सिदार,आशीष कोसम और राजेश जायसवाल।