Raipur Breaking : थाने के सामने दूध मुंही बच्ची के साथ आग लगाकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
रायपुर। राजधानी रायपुर में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। अपनी दूध मुंही बच्ची के साथ महिला खुद पर आग लगाकर तिल्दा-नेवरा थाने के सामने आत्महत्या का प्रयास की। महिला को स्थानीय मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बच्ची को रायपुर रेफर किया गया है। घटना का कारण अज्ञात है। महिला की हालत खराब है फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। महिला की पहचान नंदनी सावरा देवार मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है।