क्लास में सोते शिक्षक का वीडियो वायरल,पालक और ग्रामीण पहुंचे शिक्षा अधिकारी के पास
कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट
कोंडागांव। कोंडागांव जिले के अंतर्गत भण्डार सिवनी में स्कूल शाला में सोते हुये शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। अब ऐसे शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की किस तरह कार्यवाही होगी देखने वाली बात है।
बच्चों के भविष्य पर काली छाया, सोने का आनंद लेता शिक्षक
इस मामले का वीडियो तब लिया गया जब बच्चे चिल्ला चिल्ला कर पढ़ाई कर रहे थे और टीचर सोता रहा। वीडियो कोंडागांव के भंड़ार सिवनी भाटापारा संकुल भंडार सिवनी ब्लॉक फरसगांव के उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ बुदेश्वर बैध का सोता हुआ वीडियो है, जो कुलहड़गाव का निवासी बताया जा रहा है। अब देखना है क्या कार्यवाही करता विभाग।
इस मामले को लेकर भंडार सिवनी के बच्चे के साथ पालक, एवं ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे,जहां उन्होंने इस मामले से शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाया है।