विधायक लता उसेंडी ने छात्राओं साइकिल वितरित कर दी शुभकामनाएं
कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट
कोंडागांव। शासन के योजनांतर्गत सरस्वती साइकिल योजना के तहत विधायक लता उसेंडी ने ग्राम घोड़ागांव हाई स्कूल के छात्राओं को साइकिल वितरण कर एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मुख्यरूप से झुमुकलाल नाग,प्रेमसिंह नाग,लखमू मौर्य,बालसिंह बघेल,संतोष पात्र, भरसू दीवान,तासी दीवान,हितेश झा,दयाशंकर दीवान एवं स्कूल के शिक्षकगण छात्र छात्राएं व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।