ओवरप्राइस फूड की शिकायत करने पर यात्री से मारपीट, रेलवे कैटरिंग स्टाफ पर मामला दर्ज

नई दिल्ली। गीतांजलि एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री को खाने-पीने की चीजों की ओवरप्राइसिंग को लेकर शिकायत करना महंगा पड़ गया। यात्री का आरोप है कि शिकायत करने पर रेलवे कैटरिंग स्टाफ ने उसके साथ मारपीट की। यह घटना बदनेरा और नागपुर के बीच हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र के अंबरनाथ निवासी सत्यजीत बर्मन ने इस घटना की शिकायत की है। वह कोलकाता से मुंबई जा रही गीतांजलि एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। बर्मन ने आरोप लगाया कि ट्रेन में कैटरिंग स्टाफ द्वारा पानी की बोतलें और खाना अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से ज्यादा दाम में बेचा जा रहा था। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई और स्टाफ से सवाल किए।
शिकायत के बाद बर्मन और कैटरिंग कर्मचारियों के बीच बहस शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। बर्मन ने मुंबई पहुंचने के बाद कल्याण रेलवे स्टेशन पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर कल्याण रेलवे पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बाद में यह केस उस स्थान के आधार पर बदनेरा रेलवे पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां यह घटना घटी थी।
भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों में खाने और पानी की बिक्री की अनुमति दी जाती है, लेकिन कई बार यात्रियों की ओर से ओवरचार्जिंग की शिकायतें सामने आती रही हैं। यह घटना एक बार फिर रेलवे सेवाओं में पारदर्शिता और कर्मचारियों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर रही है।