सतीश थोरानी छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष, कल होगा शपथ ग्रहण
new president of Chhattisgarh Chamber of Commerce

रायपुर (चैनल इंडिया)। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष सतीश थोरानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया को प्रमाणपत्र सौंपा।
रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए वोट डाले गए. रायगढ़ में शक्ति अग्रवाल और महासमुंद में प्रवीण अग्रवाल की जीत हुई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के शहीद स्मारक में 20 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, योगेश अग्रवाल, सचिन मेघानी, राधाकृष्ण सुंदरानी, राजेश वासवानी, राजेश तौरानी, अमरदास खट्टर समेत अन्य मौजूद रहे। निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव शांति प्रिय ढंग से संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। सभी विजयी प्रत्याशियों को शहीद स्मारक भवन में 20 अप्रैल जीत को शपथ दिलाई जाएगी।