टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा सितंबर 2026 यानी एक साल के लिए टल गया है। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने इसे लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और बीसीसीआई ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है। भारतीय टीम को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना था। बांग्लादेश दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ तीन वनडे और तीन T20 मैच खेलने थे।