Big Breaking : सुनील सोनी रिकॉर्ड मतों से आगे,पंद्रहवें राउंड के आंकड़े जारी

Big Breaking : सुनील सोनी रिकॉर्ड मतों से आगे,पंद्रहवें राउंड के आंकड़े जारी

रायपुर। दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन के लिए जारी मतगणना के आंकड़े जारी हो गए हैं। पंद्रहवें राउंड में मतों की गिनती पूरी हो गई है। इसमें बीजेपी प्रत्याशी  सुनील सोनी ने 5860 मत प्राप्त किए। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 2143 मत प्राप्त किए।

पंद्रहवें राउंड तक कुल मत बीजेपी 69111,कांग्रेस  34063।

कुल बढ़त 35048 (बीजेपी)