नए बजट की तैयारी शुरू, मंत्रियों की बैठक 6-9 तक

नए बजट की तैयारी शुरू, मंत्रियों की बैठक 6-9 तक
रायपुर (चैनल इंडिया)। वित्त विभाग ने विष्णुदेव साय सरकार के तीसरे बजट (वर्ष 2026-27 के लिए) के लिए नवीन मद के प्रस्तावों पर मंत्री स्तरीय बैठकें तय कर दी है। यह बैठक 6-9 जनवरी तक मंत्रालय महानदी भवन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कक्ष में होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रभार वाले के विभागों की चर्चा अलग से तय की जाएगी।
सबसे पहले 6 जनवरी को पहले 11 बजे से उद्योग, आबकारी और श्रममंत्री लखन लाल देवांगन, 12 बजे से स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और ओबीसी कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, दो बजे पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास मंत्री राजेश अग्रवाल और 3 बजे कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं एससी कल्याण मंत्री गुरु खुशवंत के नए प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।
सात जनवरी को 11 बजे वन, परिवहन, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप,12 बजे राजस्व शिक्षा, उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा,2.30 बजे अजाक कल्याण, कृषि मछली-पशुधन पालन मंत्री रामविचार नेताम,और 4 बजे श्री चौधरी अपने विभागों के प्रस्ताव तय करेंगे। आठ जनवरी को 11 बजे से डिप्टी सीएम अरूण साव के लोनिवि,पीएच?ई,खेल युवा कल्याण, नगरीय प्रशासन, 2.30 बजे स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि विधाई, नौ जनवरी को 12 बजे महिला बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और 2 बजे से डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गृह, पंचायत ग्रामीण विकास, आईटी विभाग के नए प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।