शांतिपूर्ण तरीके से होगा बिहार दौरे पर पीएम मोदी का स्वागत

पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए लिया गया फैसला
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर जाएंगे। वह राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी आज सुबह 11.20 बजे मधुबनी पहुंचेंगे। उनका कार्यक्रम 11.30 बजे से शुरू होगा। पहलगाम हमले के बाद यह पीएम मोदी का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।
इस दौरान वह बिहारवासियों को कई सौगातें देंगे। वह गैस विद्युत और रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह इस दौरान बिहार में 13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह गोपालगंज के हथुआ में 340 करोड़ की लागत वाली रेल अनलोडिंग सुविधा वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।