गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी

गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि गंभीर को धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई। जहां किसी शख्स ने सिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे -I kill You. गंभीर ने इस ईमेल की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है। शुरुआती जांच के अनुसार ये धमकी- ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके लिए सायबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोश‍िश कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जर‍िए मामले की जांच सघनता से कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा।