जांजगीर की माँ देवी दाई मंदिर में नवरात्रि की धूम, माँ की एक झलक पाने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

जांजगीर-चाम्पा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा। माँ देवी दाई मंदिर में नवरात्र पर्व की धूम है, दूर-दूर से भक्तो का मंदिर परिसर मे आना हो रहा है। 30 मार्च को अभिजीत मुहूर्त मे घट स्थापना के साथ नवरात्र प्रारभ किया गया एवं इसी दिन हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर 1100 दिन मंदिर प्रांगण के जलाया गया साथ ही आतिशबाजी एवं मिस्ठान वितरण किया गया। इस वर्ष माँ देवी दाई मंदिर मे 394 तेल ज्योति कलश एवं 45 घृत ज्योति कलश एवं 30 सामूहिक ज्योति कलश माता रानी के मंदिर मे मनोकामना हेतु प्रज्वलीत किया गया है। आगामी सप्तमी कालरात्रि पूजन हेतु विशाल महाआरती का आयोजन किया गया है साथ ही 5 अप्रैल को हवन एवं 6 अप्रैल को कुँवारी भोज एवं ज्वारा विसर्जन के साथ चैत्र नवरात्र का समापन होगा। उक्तशय की जानकारी देवी दाई मंदिर पुजारी प. सुदीप उपाध्याय ने दी।