खत्म हुआ MI फैंस का इंतजार, "बूम-बूम" की हुई टीम में वापसी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खास नहीं रहा है, लेकिन टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं और साथ ही मुंबई इंडियंस के कैंप से भी जुड़ चुके हैं। बुमराह को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस क्लियरेंस मिल चुका है।
बुमराह जनवरी से रिहैब में थे और उन्होंने बेंगलुरु में अपना बॉलिंग वर्कलोड धीरे-धीरे बढ़ाया। वह वापसी से पहले पूरी तरह फिट रहना चाहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम में शामिल होंगे, लेकिन उस मुकाबले में उनके खेलने की संभावना कम है।
बुमराह इस सीजन के शुरुआती चार मैचों से बाहर रहे। उनकी अनुपस्थिति में टीम ने कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया और ट्रेंट बोल्ट तथा दीपक चाहर ने तेज गेंदबाजी की अगुवाई की। बुमराह 2013 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और अब तक 165 विकेट झटके हैं। उन्होंने सिर्फ 2023 का सीजन मिस किया था, जब वह पीठ की चोट से जूझ रहे थे।
उनकी वापसी से MI की गेंदबाजी में नया जोश आएगा, जो टीम के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि अब तक वे चार में से तीन मैच हार चुके हैं। बुमराह के मैदान पर उतरते ही फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी, खासकर इंग्लैंड के खिलाफ जून में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को देखते हुए।