लगातार दूसरी बार गेंदबाज को अपना "Notebook सेलिब्रेशन" पड़ा भारी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया। लखनऊ की जीत में स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी का अहम रोल रहा। दिग्वेश ने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया और वो 'प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
इस मैच के बाद दिग्वेश राठी को बड़ा झटका लगा है। BCCI ने दिग्वेश पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। साथ ही दिग्वेश के खाते में दो डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं। इस सीजन में अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल-1 का ये दिग्वेश का दूसरा अपराध था।
दिग्वेश सिंह राठी ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नमन धीर का विकेट लेने के बाद अलग तरीके से जश्न मनाया। दिग्वेश ने उनके पास जाकर हाथ से नोटबुक सेलिब्रेशन का इशारा किया। दिग्वेश ने इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद कुछ ऐसी ही हरकत की थी।