नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे ने चालू कराई घड़ी,नगरवासियों ने की सराहना
कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट
कोंडागांव।।कोंडागांव नगर के मध्य निर्मित घड़ी चौक जिसके चारों तरफ घड़ी शोभायमान है। इस घड़ी चौक की दुर्दशा यह है कि निर्माण के पश्चात ही घड़ी ने अलग-अलग समय दिखाना शुरू कर दिया था। हर एंगल की घड़ी अपना अलग समय दिखाती थी। अधिकारी आये गये, कुछ ने ध्यान नहीं दिया, कुछ ने ध्यान देकर सुधार कार्य कराया पर घड़ी ने भी अपनी जिद नहीं छोड़ी,वैसे की वैसे हो गई।
फिर एक जुट हुई घड़ी चौक की सुईयां
आपको बता दें कि नगरपालिका के नए अधिकारी दिनेश डे के कार्यभार संभालते ही कई कार्यों को प्राथमिकता देकर कराया जा रहा है। इसी के तहत बंद पड़ी घड़ी चौक की घड़ी को रायपुर से मैकेनिक बुलाकर सुधार कार्य कराकर शुरू कराया गया। अब सभी घड़िया एक ही समय प्रदर्शित कर इटला रही हैं। कोंडागांव शहर वासियों ने इस कार्य के लिए नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे की सरहना की।