झारसुगुड़ा यार्ड का होगा आधुनिकीकरण कार्य, रेल यातायात होगा प्रभावित

झारसुगुड़ा यार्ड का होगा आधुनिकीकरण कार्य, रेल यातायात होगा प्रभावित

रायपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा यार्ड में किए जा रहे नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा । यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के लिए 24 दिनों का प्री-एनआई (16 अगस्त से 8 सितंबर तक) और 25वें दिन (9 सितंबर,) 06 घंटे (11:00 से 17:00 बजे तक) का पूर्ण यातायात ब्लॉक रहेगा । इसके अतिरिक्त, 1 दिन का पोस्ट-एनआई कार्य (10 सितंबर 2025 को) भी किया जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करने से पहले नवीनतम ट्रेन समय-सारिणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क करें।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित इन यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

रद्द होने वाली गाड़ियों का विवरण

01. दिनांक 19 से 21 अगस्त तक 24 अगस्त से 2 सितंबर  तक एवं 05 सितंबर से 10 सितंबर तक गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस –टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 26 अगस्त से 09 सितंबर तक 17007 चर्लापल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 29 अगस्त एवं 12  सितंबर को 17008 दरभंगा- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 28  अगस्त को गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 31 अगस्त को गाड़ी संख्या 17006  रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 30  अगस्त को गाड़ी संख्या 07051 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 02 सितंबर को गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 01 सितंबर को गाड़ी संख्या 07005 चर्लापल्ली- रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 04 सितंबर को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- चर्लापल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 08 सितंबर को गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 10 सितंबर को गाड़ी संख्या 12768  संतरगाछी - नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 06 सितंबर को गाड़ी संख्या 13425 मालदाटाउन- सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 08 सितंबर को गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 06 सितंबर को गाड़ी संख्या 20822 संतरगाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 08 सितंबर को गाड़ी संख्या 20821 पुणे- संतरगाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों का विवरण

01. दिनांक 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त एवं 08 सितंबर को गाड़ी संख्या 18477 पुरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड,  ईब होकर चलेगी ।
02. दिनांक 26, 28, 30 अगस्त 2025 एवं 01, 08, 09 सितंबर  को गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी एवं कटक होकर चलेगी ।

शार्ट टर्मिनेट/ बीच मे रद्द की जाने वाली गाड़ियों का विवरण

01. दिनांक 23, 25 अगस्त से 01, 08 एवं 09 सितंबर तक आरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस  राउरकेला और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 24, 26 अगस्त से  02, 09, एवं 10 सितंबर को दुर्ग से आरा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा एक्सप्रेस दुर्ग और राउरकेला के बीच रद्द रहेगी ।

विलंब से रवाना होने वाली गाड़ियों का विवरण

01. दिनांक 24 अगस्त को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से चलेगी ।
02. दिनांक 26 अगस्त 01 एवं 08 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
03. दिनांक 26, 28 अगस्त एवं 09  सितंबर को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल चलने वाली 12261 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
04. दिनांक 28 एवं 30 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा–पुणे एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
05. दिनांक 30 अगस्त को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया–लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 03 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
06. दिनांक 30 अगस्त 01 एवं 08 सितंबर को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे–हावड़ा  एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी ।
07. दिनांक 01 सितंबर को सूरत से चलने वाली 13426 सूरत–मालदाटाउन एक्सप्रेस 06 घंटे विलंब से रवाना होगी।