रायपुर सेंट्रल जेल के सामने गोलीकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार,आईजी और एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया नगद इनाम

रायपुर सेंट्रल जेल के सामने गोलीकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार,आईजी और एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया नगद इनाम

रायपुर। थाना गंज क्षेत्र में केंद्रीय जेल रायपुर के सामने गोलीकांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी ओड़िसा भागने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा और कारतूस का खाली खोखा जब्त किया गया है। प्रकरण में दोनों मुख्य आरोपी अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया एवं हीरा छुरा को फरार होने में मदद करने वाले आरोपी नरेन्द्र जगत एवं रवि जाल को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही प्रकरण में आरोपियों एवं उनके सहयोगियों को चिन्हांकित कर उनका डोजियर तैयार किया जा रहा है। प्रकरण में आरोपियों के अन्य सहयोगियों एवं मदद करने वालों की भी पतासाजी की जा रहीं है।

ज्ञात हो कि बाइक सवार अज्ञात आरोपी कट्टा से साहिल निवासी टिकरापारा रायपुर पर सुनियोजित तरीके से फायरिंग कर फरार हो गए थे। मामले में सोमवार को आरोपी शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25 साल) निवासी मौदहापारा रायपुर और शाहरूख (19 साल) निवासी मौदहापारा रायपुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं कारतूस का खाली खोखा जब्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की लगातार पतासाजी कर उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों की जानकारी प्राप्त होने के साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी ओड़िसा फरार होने की फिराक में है।  क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया एवं हीरा छुरा को गिरफ्तार किया गया। 

 
आरोपी अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया (47 साल) निवासी  रजबंधा तालाब थाना मौदहापारा रायपुर और हीरा छुरा (24 साल) निवासी लालगंगा राजीव आवास कालोनी थाना गोलबाजार रायपुर एवं सहयोगी नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा ( 22 साल) निवासी ब्लॉक नंबर व्ही-4, मकान नंबर 14 थाना कबीर नगर रायपुर,
 रवि जाल ( 34 साल) निवासी आदर्श नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में संलिप्त समस्त आरोपियों को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप टीम के सदस्यों के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर द्वारा 25,000 रुपए एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रुपए नगद इनाम की घोषणा की गई है।