राज्यस्तर पर बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे मड़ानार के गतकाज

राज्यस्तर पर बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगे मड़ानार के गतकाज

कोंडागांव से संवाददाता मुकेश राठौर की रिपोर्ट

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर द्वारा वर्ष 2024 - 25 में आयोजित होने वाली 24 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिय जारी खेल कैलेण्डर अनुसार जेडी संजीव श्रीवास्तव संयुक्त संचालक क्षेत्रीय खेल मुख्यालय संभाग बस्तर द्वारा जिला शिक्षाधिकारी आदित्य चांडक के मार्गदर्शन में कोंडागांव विकास नगर स्टेडियम में 17 और 19 वर्ष बालक बालिका गतका खेल का आयोजन किया गया।

सरगुजा में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का करेंगे प्रतिनिधित्व

कोंडागांव जिला और जलवायु परिवर्तन विभाग एवं वनमंत्री  केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र मड़ानार विद्यालय से 17 वर्ष में 11 बालक 8 बालिका 19 वर्ष में 11 बालक 9 बालिका कुल 39 गतकाज राज्यस्तर के लिए चयनित हुए है ।
सभी चयनित खिलाड़ी 22 से 25 अगस्त को सरगुजा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

मड़ानार का उत्कृष्ट प्रदर्शन

शासकीय हायरसेकंडरी स्कूल मड़ानार के प्राचार्य मनोज फिलिप ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के साथ प्रशिक्षक शिवचरण साहू के मार्गदर्शन में योग तैराकी सिलम्बम और गतका में पिछले 7 सालों में 300 से अधिक खिलाड़ी राज्यस्तर और 13 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य के साथ कोंडागांव जिले को गौरवान्वित किए हैं।