आयुष मेला में 294 मरीज लाभान्वित,जांच के बाद दी गई निशुल्क दवा

आयुष मेला में 294 मरीज लाभान्वित,जांच के बाद दी गई निशुल्क दवा

घरघोडा से संवाददाता गौरीशंकर गुप्ता की रिपोर्ट

घरघोडा। छग शासन एवं संचालक आयुष विभाग के दिशा निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा भगत एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसआर पैकरा के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड घरघोड़ा के ग्राम कंचनपुर में 31 अगस्त कोशनिवार को स्कूल परिसर में विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें कुल 294 रोगियों का निदान कर जिसमें 55 रोगियों का रक्त परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया। इस मेले में डॉक्टर MB गुप्ता द्वारा विभाग की  योजनाओं एवं शिविर का उद्देश्य के बारे में और खानपान आहार बिहार एवं योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और डेंगू के रोकथाम के लिए उपाय बताया गया।

मेले का शुभारंभ उधव राठिया सरपंच  कंचनपुर एवं खुलोबाई जनपद सदस्य घरघोड़ा एवं डॉ. एसआर पैकरा सर BMOCHC घरघोड़ा और कंचनपुर स्कूल के समस्त शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी की पुजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर में आयुष विभाग से डॉक्टर राज कुमार नायक,डॉक्टर पीके पाणिग्रही, डॉक्टर नागेंद्र नायक,डॉक्टर प्रेम नारायण राठिया ,एलोपैथिक विभाग से मेनका एवं मनोज राठिया ,विजय बेहरा  
फार्मासिस्ट करुणा सिदार ,पदम लोचन सिदार ने अपनी सेवाएं दी।