वंदे भारत ट्रेन का बागबाहरा में स्टॉपेज देने की मांग

वंदे भारत ट्रेन का बागबाहरा में स्टॉपेज देने की मांग

बागबाहरा से अतुल गंडेचा की रिपोर्ट 

बागबाहरा। दुर्ग से विशाखापत्तनम से दुर्ग एक नई वंदे भारत ट्रेन शीघ्र शुरू होने वाली है। रायपुर ,महासमुंद , खरियार रोड, टीटीलागढ़, रायगढ़ा ,विजयनगरम आदि स्टेशनों में रुकने के बाद विशाखापत्तनम पहुंचेगी। बागबाहरा जैसे बड़े व्यापारिक केंद्र ,धार्मिक क्षेत्र में इसका स्टॉपेज नहीं दिया गया है,इससे रेलयात्रियों में घोर निराशा है तथा वंदे भारत के बागबाहरा स्टॉपेज की मांग कर रहे हैं। उपरोक्त मांगों की ओर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,सांसद रूपकुमारी चौधरी का ध्यानाकर्षण करते हुए एक्स संदेश भेजकर  डीआरयूसीसी  मेंबर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने  वंदे भारत के बागबाहरा स्टॉपेज की मांग की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को विस्तृत पत्र लिखकर अवगत किया है कि बागबाहरा जहां एक बड़ा व्यावसायिक केंद्र है वहीं मां चंडी एवं मां खल्लारी का ऐतिहासिक एवं धार्मिक तीर्थ स्थल है जहां देश भर से तीर्थयात्री पूरे साल आते हैं। इसके साथ ही यहां 25 से अधिक राइसमिल,शाकंभरी साल्वेंट प्लांट उद्योग, 9बैंक , एस डी एम ऑफिस ,पुलिस, डीएसपी, उपकोषालय ,तहसील ,विकासखंड शिक्षा कार्यलय ,वन विभाग ,सिंचाई विभाग ,आर ई एस ,एफ सी आई ,एस डब्लू सी , इलेक्ट्रिक ऑफिस ,कृषि उपज मंडी ,कोऑपरेटिव सोसायटी , नगर पालिका परिषद अनेक प्रायमरी स्कूल, हाई हायर सेकेंडरी स्कूल , फॉर्च्यून ब्लाइंड स्कूल ,बाल आश्रम , कॉलेज , आईटीआई ,न्यायालय  सहित महासमुंद लोकसभा एवं खल्लारी विधानसभा के राजनीतिक गतिविधियों का  महत्वपूर्ण केंद्र है,जहांपिथोरा , बसना,सरायपाली,झलप,छुरा ,गरियाबंद सहित दूरस्थ आदिवासी अंचल से लोगआते हैं तथा अपनी रेल यात्रा बागबाहरा से शुरू करते हैं। चावल एवं तेंदूपत्ता व्यवसाय का बड़ा केंद्र होने के कारण दक्षिण भारत से लोगों का आना जाना बड़ी संख्या में होता है। वंदेभारत के  बागबाहरा  रुकने से दक्षिण भारत के लोगों को भी बहुत सहूलियत होगी।