किसान संघर्ष समिति बेलरबहारा 11 सितंबर से तुमडीबहार में करेगी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। किसान संघर्ष समिति बेलर बहारा ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए कलेक्टर के नाम से नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। ग्रामीणो ने क्षेत्र में मूलभूत सुविधा को लेकर व मांग पर ध्यान नहीं देने के चलते नाराजगी जताई।
उल्लेखनीय है कि नगरी ब्लाक मुख्यालय के तीन ग्राम पंचायत मेचका , बेलर बहारा व ठेन्ही तथा बीस गांव के ग्रामीण व किसान संघर्ष समिति अपनी 9 सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से मांग करते आ रहे। पूर्व में भी समिति व ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था, जहां सिर्फ आश्वासन मिला,जिसके बाद से आज तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई,जिसके चलते संघर्ष समिति ने व बीस ग्राम के ग्रामीण 11 सितंबर दिन बुधवार को नगरी से मैनपुर मार्ग तुमडीबहार मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने शासन प्रशासन को जानकारी व ज्ञापन सौपे।
ग्रामीणो की प्रमुख मांग हाई स्कूल तुमडी बहार को हायरसेकेन्डरी उन्नयन, हाईस्कूल तुमडीबहार मे पदस्थ शिक्षक सतीश प्रकाश सिह विज्ञान संकाय का शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित उनका स्थानांतरण कर दूसरे शिक्षक की पदस्थापना , आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा से बेलरबहारा रिसगांव अलग कर नये उप सेवा सहकारी समिति खोलने की माग, अरसीकन्हार से गरहाडीही तक पी एम जी एस वाई की पक्की सडक निर्माण की माग , थाना मेचका से लेकर सोन्ढूर डैम तक पक्की सडक निर्माण की माग ,सोन्ढूर डैम को पर्यटक स्थल घोसित करने की माग ,सोन्ढूर डैम जीरो से बेलरबहारा , तुमडीबहार , ठेन्ही , दौड पंडरीपानी , अर्जुनी , बासीन तक नहरनाली निर्माण की माग ,सोन्ढूर नहरनाली निर्माण के लिये मेचका व अरसीकन्हार के किसानो के अधिग्रहण जमीन की मुआवजे की मांग , उप स्वास्थ्य केन्द्र बेलरबहारा से सोन्ढूर डैम जीरो तक पक्की सडक निर्माण की मांग है।
किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश ने बताया कि हमारे क्षेत्र मे आज समस्याओं को लेकर विगत पाच वर्षों से मांग करते आ रहे हैं, जहां किसानों को खाद बीज से लेकर छात्र छात्राओं को पढाई करने मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। आज गरीब वर्ग के छात्र छात्राएं हाई स्कूल के बाद लंबी दूरी व आर्थिक स्थिति के चलते पढाई नहीं कर पाते। जहा मांग के बाद सिर्फ आश्वासन ह मिला।।अब जब तक मांग पूरी नहीं होगी। अनिश्चितकालीन धरनाप्रदर्शन जारी रहेगा।
सरपंच ठेन्ही श्रीधन सोम ने बताया कि हमारे वनांचल के ग्रामीणों के मूलभूत सुविधा के साथ खिलवाड किया जा रहा है। मांग के बाद सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है,यहां स्कूल में जो शिक्षक पदस्थ है,छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड हो रहा है। शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हो रहा।
ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से सरपंच बेलरबहारा कलेश्वरी माझी , सरपंच मेचका विमला ध्रुवा , जितेन्द्र बोर्झा , वोषित पटेल , मिथिलेश बोर्झा, किशोर कश्यप, धर्मेन्द बिसेन, दुर्गा कुलदीप, परमेश्वर नेताम, शीतल भंडारी, रामस्वरूप मरकाम, अजीत नेताम, निर्मल नेताम, धनश्याम नेताम, श्यामल साय ध्रुवा , शंकर ध्रुव व बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।