विनेश ने कुश्ती से संन्यास का किया एलान,मां और देशवासियों से माफी मांगी
खेल। ओलंपिक फाइनल में पहुंच कर भी वजन के कारण बाहर हुई पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास का एलान कर दिया है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर विनेश ने पोस्ट किया है अपनी मां से और देशवासियों से माफी मांगी है।
विनेश ने लिखा है कि ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना, आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके, इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी’
विदित हो कि विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।