आनंद के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, भक्तो में दिखा उत्साह

जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
खोखरा। समीपस्थ ग्राम खोखरा के बाजार पारा में शनिवार को हनुमान मंदिर में आनंद के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर की साज सज्जा दर्शनीय रही। इस दौरान काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे। भक्तो ने जय श्री राम, जय हनुमान जी के जमकर जयकारे लगाए l आचार्य दुर्गेश चतुर्वेदी महराज जी ने विधिवत मंत्रोच्चारण से हनुमान जी की पूजन् कर सत्यनारायण जी की कथा सुनाई l उसके पश्चात् भक्तो ने भजन कीर्तन का आनंद लिया l साथ ही भंडारा का आयोजन भी रखा गया था l दुर्गेश महराज जी ने बताया कि हनुमान जी शंकर भगवान के रुद्रावतार हैं इसलिए जल्द ही प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी कभी भी नाराज नहीं होते क्योंकि नाराज होना मनुष्य के अवगुण को दर्शाता है और हनुमान जी महाराज ज्ञान और गुण के सागर हैं। जो भी मनुष्य हनुमान जी की सेवकाइ (पूजा) करता है वो कभी भी किसी संकट में फंस ही नहीं सकता क्योंकि हनुमान जी महाराज संकट मोचन हैं। मन, कर्म और वचन से जो हनुमान जी का अनुसरण करता रहेगा वह कभी भी दरिद्र नहीं हो सकता l इस अवसर पर भागवत राठौर, पिंटू राठौर, संदीप राठौर, राजेश राठौर (पत्रकार) रामशंकर राठौर, भीम राठौर, वेदप्रकाश राठौर (राजू ) सहराम राठौर, जीतराम राठौर, सीताराम राठौर, अर्जुन राठौर, अजय राठौर, रिंकू राठौर,सहित अनेक भक्त भी उपस्थित रहे।