खंड वर्षा के कारण कई खेत सुखे, कई खेत में धान की बालियां निकल आई

खंड वर्षा के कारण कई खेत सुखे, कई खेत में धान की बालियां निकल आई

नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट

नगरी। वर्तमान खरीफ फसल को लेकर सिहावा अंचल में किसान अपने सुखे खेतों के लिए बारिश की आस लगायें बैठे हैं और इस वर्ष बारिश का पानी गिरना भी खंड वर्षा जैसा प्रतिक हुआ। कहीं पानी तो कहीं सुखा, किसान अपने खेतों में फसल को लेकर चिंतित और परेशान हैं कि पानी कब गिरेगा, दूसरी तरफ कई किसानों के खेतों में धान की बालियां निकल आई जो किसानों के चहेरे खिल उठे हैं धान की बालियां देख किसान हर्षित है और धान की बालियां के निकलते ही फसल के रखरखाव पर सावधानी बरत रहे हैं कि कहीं किसी बीमारी का प्रकोप ना आ जाये। 
चैनल इंडिया से किसानों ने चर्चा में बताया की इस वर्ष किसानी कार्य जल्दी हुआ था व कई किसानों ने अपने खेत में हरूना धान लगाया था,जिसके चलते धान के फसल से बालियां निकल गई है।