रायपुर में फिर चाकूबाजी,उरला इलाके में युवक की हत्या

रायपुर में फिर चाकूबाजी,उरला इलाके में युवक की हत्या

रायपुर। राजधानी के उरला थाना इलाके के सतनाम चौक में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जयंती समारोह में नाचने के दौरान हुए विवाद में घटना हुई। पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। हत्या की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी समेत एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

मृतक की पहचान नीतिल खरे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डांस करने को लेकर नीतिल खरे की कुछ नाबालिगों से कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर नाबालिगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में नीतिल खरे की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।