डॉ. भारतीदासन होंगे नए उच्च शिक्षा सचिव

Dr. Bharatidasan

डॉ. भारतीदासन होंगे नए उच्च शिक्षा सचिव

रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के अफसर डॉ. एस. भारतीदासन को विष्णुदेव सरकार ने राज्य का नया उच्च शिक्षा सचिव बनाया है। वे सेन्ट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली जा रहे आईएएस आर. प्रसन्ना की जगह लेंगे।
 डॉ. भारतीदासन इससे पहले सचिव के तौर पर स्कूल शिक्षा और क़ृषि विभाग संभाल चुके हैं। वे कुछ दिनों तक जनसम्पर्क आयुक्त भी रहे। डॉ. भारतीदासन जांजगीर और रायपुर के कलेक्टर भी रहे हैँ। डॉ. भारतीदासन साफ -सुथरी छबि के आईएएस अधिकारी माने जाते हैं। पूर्व सरकार में सेक्रेटरी टू सीएम रहे डॉ. भारतीदासन के पास इस सरकार में अभी कोई अहम जिम्मेदारी नहीं थी। तमिलनाडु के रहने वाले एस भारती दासन छत्तीसगढ़ कैडर के 2006 बैच के आईएएस अफसर हैं।