डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई,कहा-जमीन से आसमान तक छाया तिरंगा

डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई,कहा-जमीन से आसमान तक छाया तिरंगा

रायपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनने की बधाई दी है। साथ ही 
ISRO द्वारा प्रक्षेपित भारत के ‘बाहुबली’ प्रक्षेपण या LVM3M5 की ऐतिहासिक उपलब्धि की बधाई दी है।

डिप्टी सीएम साव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा है कि

जमीन से आसमान तक छाया तिरंगा..

धरती पर बेटियों ने विश्व विजेता का तमगा जीता और 
@isro
 ने आसमान में दिखाया तिरंगे का दम।

भारत मां की बेटियों ने दिल भी जीता और विश्व  क्रिकेट का मुकुट भी। भारत की बेटियों की ये पारी, ये खेल, ये जज़्बा माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा है।

देश की 140 करोड़ जनता को विश्व विजेता वाला अहसास कराने वाली बेटियों को बधाई, पूरे देश को बधाई।
जय हिन्द। जय भारत।