रायपुर में बढी ठंड : शीतलहर से बचाने निगम ने अनेक जगहों पर जलाए अलाव

रायपुर में बढी ठंड : शीतलहर से बचाने निगम ने अनेक जगहों पर जलाए अलाव

नगर निगम की अनेक मुख्य सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने की व्यवस्था सतत निरन्तर प्रतिदिन जारी

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा राजधानी शहर रायपुर के अनेक विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर आमजनों की शीतलहर से सुरक्षा के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था सतत निरन्तर जारी है। इस सम्बन्ध में नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को जोन के विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में आमजनों को शीतलहर से सुरक्षा के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था शीतलहर के दौरान निरन्तरता से देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। गोगांव बाजार सुलभ के पास, एम्स अस्पताल परिसर, टाटीबंध गुरूद्वारा गार्डन परिसर, अंतर राज्यीय बस स्टेण्ड भाठागांव,  खमतराई बाजार चौक के समीप, भनपुरी बाजार चौक के पास, होटल पैराडाइस के पास,श्रीनगर सुलभ शौचालय के सामने, लाखेनगर चौक, स्टेशन परिसर, रेल्वे स्टेशन चौक , मेकाहारा अस्पताल परिसर, सामने मुख्य मार्ग के चौक, टाउन हाल परिसर, जयस्तम्भ चौक के समीप, खमतराई बाजार, सहित विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थलों, चौक - चौराहों पर आमजनों को शीतलहर से सुरक्षा देने अलाव जलाने की व्यवस्था प्रतिदिन सतत निरन्तर नागरिकों को शीतलहर के प्रकोप से आमजनों की सुरक्षा की दृष्टि से दी जा रही है। यह व्यवस्था सम्पूर्ण शीतलहर अवधि के दौरान सुव्यवस्थित तौर तक प्रतिदिन सतत निरन्तर नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।