अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् की हुई बैठक

रायपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् की एक महत्वपूर्ण बैठक छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण भवन, लुचकीपारा में परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विजय दुबे के मार्गदर्शन में हुई।
बैठक का शुभारंभ स्वस्तिवाचन एवं भगवान परशुराम की आरती/आराधना के साथ किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में ब्राह्मण समाज को सशक्त करना, नवीन सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान करना, तथा ब्राह्मण एकता परिषद् की नई टीम का गठन करना था।
परिषद् की भावी सोच विशेषकर ब्राह्मण समाज के युवाओं को संगठित करने और समाज की एकता पर केंद्रित है। पंडित विजय दुबे जी के कुशल नेतृत्व में नई टीम का गठन किया गया।
ये हैं सदस्य
पंडित अभिषेक अवस्थी – दुर्ग शहर अध्यक्ष,पंडित नारायण शर्मा– दुर्ग शहर संयोजक,पंडित हरिप्रसाद तिवारी – अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष,पंडित अभिषेक द्विवेदी – जिला उपाध्यक्ष,पंडित सत्यम वैष्णव – धर्म-संस्कृति प्रकोष्ठ। परिषद् की ओर से सभी नवनियुक्त सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर पंडित अभिषेक अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे समाज की समस्याओं के समाधान हेतु सदैव तत्पर रहेंगे तथा सनातन धर्म की रक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने दुर्ग नगर में भगवान परशुराम चौक के निर्माण का संकल्प भी व्यक्त किया।
बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार और मार्गदर्शन प्रदान किए। उपस्थिति सदस्यों में पंडित विजय दुबे (प्रदेश अध्यक्ष), पंडित पंकज तिवारी (धर्म-संस्कृति प्रकोष्ठ अध्यक्ष), पंडित अमित तिवारी (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष), पंडित सुरेन्द्र गौतम शास्त्री, पंडित अनुज पांडेय, पंडित मनोज दुबे, पंडित श्याम तिवारी, पंडित अजय मिश्रा,
पंडित अभिषेक अवस्थी, पंडित हरिप्रसाद तिवारी, पंडित नारायण शर्मा, पंडित सत्यम वैष्णव, पंडित अभिषेक द्विवेदी, पंडित अनुराग त्रिपाठी, पंडित हिमांशु शुक्ला, पंडित वैभव तिवारी, पंडित अभिषेक धर दुबे, पंडित प्रखर दुबे, पंडित आनंद तिवारी,
पंडित मनीष दुबे।
बैठक का समापन पुजारी पंडित सत्यम वैष्णव द्वारा शांति पाठ एवं हिंदू समाज की उन्नति हेतु प्रार्थना के साथ किया गया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् दुर्ग शहर में आयोजित इस सफल बैठक के लिए सभी सदस्यों को बधाई देता है और ब्राह्मण समाज के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।