डीपीएस स्कूल के होनहार छात्र अर्चित शर्मा आश ने कक्षा चौथी में ए प्लस अंक के साथ रचा कीर्तिमान

डीपीएस स्कूल के होनहार छात्र अर्चित शर्मा आश ने कक्षा चौथी में ए प्लस अंक के साथ रचा कीर्तिमान

जांजगीर चांपा से राजेश राठौर की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा। डीपीएस स्कूल के मेधावी छात्र अर्चित शर्मा आश ने कक्षा चौथी की वार्षिक परीक्षा में ए प्लस अंक प्राप्त कर उच्च स्थान हासिल किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से परिवार, शिक्षक और स्कूल प्रशासन में हर्ष का माहौल है।

अर्चित के पिता संदीप शर्मा और माता हेमलता शर्मा ने उनकी इस सफलता पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अर्चित के माता-पिता ने कहा कि उनके बेटे ने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ पढ़ाई की, जिसका फल आज पूरे परिवार को गौरवान्वित कर रहा है।

अर्चित की इस सफलता में उनके ट्यूशन टीचर राजराजेश्वरी सिंह और कक्षा अध्यापिका स्नेहिल मैम  का विशेष योगदान रहा। शिक्षकों ने अर्चित की मेहनत, लगन और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा निश्चित रूप से भविष्य में और ऊंचाइयों को छुएगी।

स्कूल प्रशासन ने अर्चित की इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए अन्य छात्रों को भी उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। परिवारजनों और मित्रों ने अर्चित को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अर्चित की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि स्कूल के लिए भी गर्व का विषय है।