प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर सूरजपुर जिला भाजपा की बैठक संपन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर सूरजपुर जिला भाजपा की बैठक संपन्न

प्रधानमंत्री मोदी की सभा मे दो लाख से अधिक लोग जुटेंगे -मुरली मनोहर सोनी
सूरजपुर से प्रवेश गोयल की रिपोर्ट 
सूरजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों व नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को लेकर भाजपा जिला सूरजपुर की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, निवृतमान जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू, जिला महामंत्री राजेश महलवाला,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्र मणि पैकरा के गरिमामयी उपस्थिति मे जिला भाजपा कार्यालय अटल कुंज मे संपन्न हुई। आगामी 30 मार्च को बिलासपुर में प्रधानमंत्री मोदी की की आमसभा में बड़ी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि एवं नगरीय निकाय के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रदेश मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा का कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि के रूप मे बैठा है। छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन के सरकार का सपना साकार हो चुका है इसलिए आने वाले दिनों में समूचे प्रदेश मे विकास का परिवर्तन दिखाई देगा। भाजपा जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बदौलत विधानसभा व लोकसभा चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव मे भाजपा ने अपना परचम लहराया है। उन्होंने जिले शानदार जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी। श्री सोनी ने कहा कि सूरजपुर जिला गठन के बाद पहली बार भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप चन्द्र मणि पैकरा निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उन्होंने आगामी 30 मार्च को बिलासपुर में प्रधानमंत्री मोदी के आमसभा मे सूरजपुर जिले के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारियों के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर तैयारियों के लिए मंडलवार प्रभारियों को जिम्मेदारी सौपा। श्री सोनी ने बताया कि जिला व मंडल कमेटियों की शीघ्र ही घोषणा होगी इसलिए मंडल अध्यक्ष  मंडल कमेटियों की प्रस्तावित सूची शीघ्र जिला कार्यालय मे जमा करें। निवृतमान जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बदौलत हमने नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव मे बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बिलासपुर पहुंच रहे हैं। जहाँ प्रदेश भर बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे इस कार्यक्रम मे सूरजपुर जिले से भी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता शामिल हो इसकी समुचित तैयारी करनी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि सूरजपुर जिले मे भाजपा को बड़ी जीत मिली है इसलिए प्रधानमंत्री की सभा में जिले की व्यापक भागीदारी होनी चाहिए। पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है कि आज बड़ी संख्या मे भाजपा के पंचायत व नगरीय निकाय प्रतिनिधि चुनाव जीत कर आए हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी काफी अनुभवी व सहज व्यक्तित्व के धनी हैं तथा इनके पास संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य करने का लंबा अनुभव रहा है जिसका लाभ त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव मे हम सबको को देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि जिला व मंडलो की टीम में योग्य व कर्मठ लोगों को स्थान मिलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेश महलवाला ने किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या मे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जीत दर्ज की है। जिला भाजपा की बैठक मे नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष चन्द्र मणि पैकरा, भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े, प्रतापपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मानती सिंह, जरही नगर पंचायत अध्यक्ष पूरन राजवाड़े, विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला यादव, शिवनंदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल नपा उपाध्यक्ष सूरजपुर शैलैष अग्रवाल, विश्रामपुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान, सूरजपुर जनपद अध्यक्ष स्वाति सिंह, प्रेमनगर जनपद अध्यक्ष फुलेश सिदार, भैयाथान जनपद उपाध्यक्ष राजीव प्रताप सिंह, सूरजपुर जनपद उपाध्यक्ष मनमथ बछाड़, प्रेमनगर जनपद उपाध्यक्ष पुनिया राजवाड़े का सम्मान किया गया।