बिहार जीत के बाद आज शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुँचेंगे PM मोदी

बिहार जीत के बाद आज शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुँचेंगे PM मोदी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुँचेंगे। पार्टी की ऐतिहासिक प्रदर्शन के बीच पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और जीत के लिए संगठन तथा जनता का आभार जताएँगे।

बीजेपी के लिए यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा था, जिसमें गठबंधन ने भारी बढ़त हासिल की है। परिणाम आने के तुरंत बाद पार्टी मुख्यालय में उत्साह का माहौल है, और पीएम मोदी का संबोधन रणनीतिक तौर पर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।